Vish Ke Dant
Class10 Hindi Class 10

Vish Ke Dant Class 10 Hindi Chapter 2 Bihar Board 2026

Bihar Board class 10 के Hindi का दूसरा अध्याय, Vish ke dant है | जो कि नलिन विलोचन शर्मा के द्वारा लिखा गया है। कक्षा 10 में हिंदी में 100 अंक का पूछा जाता है, इसलिए हिंदी में अच्छे अंक लाना बहुत जरूरी है और सबसे आसान भी।

Vish Ke Dant

Class 10 Hindi (Bihar Board) एक महत्वपूर्ण विषय है, जो छात्रों को भाषा की बुनियादी समझ, साहित्यिक ज्ञान और लेखन कौशल से परिचित कराता है। इस विषय में कविताएँ, कहानियाँ, लेख, जीवनी और निबंध शामिल हैं जो विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, नैतिक शिक्षा और व्याकरणिक ज्ञान से जोड़ते हैं। यह विषय न केवल परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करता है, बल्कि छात्रों के समग्र व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होता है। BSEB Class 10 Hindi की तैयारी के लिए नियमित अध्ययन, अभ्यास और पाठ्यक्रम की सही रणनीति आवश्यक होती है। यह विषय भविष्य में उच्च कक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी एक मजबूत आधार बनाता है।

विष के दाँत के लेखक के बारे में

  • विष के दाँत के लेखक का नाम नलिन विलोचन शर्मा है
  • नलिन विलोचन शर्मा का जन्म 18 फरवरी 1916 को बदरघाट, पटना में हुआ था
  • इनकी मृत्यु 12 सितम्बर 1961 को हुई थी

vish ke dant objective question answer

Q. किसके अनुसार सेनों ने सिद्धांतों को भी बदल लिया था? [2018AI]
(A) बेटियों के अनुसार
(B) खोखा के अनुसार
(C) मदन के अनुसार
(D) गिरधर के अनुसार

Q. “ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर, डाकू बनते हैं।’ यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने कही है? [2018AII]
(A) सेन साहब की धर्मपत्नी
(B) गिरधर
(C) सेन साहब
(D) शोफर

Q. खोखा के दाँत किसने तोड़े? [2019AI]
(A) मदन ने
(B) मदन के दोस्त ने
(C) सेन साहब ने
(D) गिरधर ने

Q. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म …… ई० में हुआ? [2019A1]
(A) 1914
(B) 1915
(C) 1916
(D) 1917

Q. सेन साहब की कार की कीमत है ? [2019AII]
(A) साढ़े सात हजार
(B) साढ़े आठ हजार
(C) साढ़े नौ हजार
(D) साढ़े सात लाख

Q. सेन साहब की आँखों का तारा है- [2019AII]
(A) कार
(B) खोखा
(C) खोखी
(D) उपर्युक्त सभी

Q. ‘मोटर को कोई खतरा हो सकता है, तो_____ से’। [2019AII]
(A) खोखा
(B) मदन
(C) सीमा
(D) शेफाली

Q. ‘विष के दाँत’ कहानी के रचयिता कौन है? [2020AI]
(A) अमरकांत
(B) नलिन विलोचन शर्मा
(C) यतीन्द्र
(D) मैक्समूलर

Q. सीमा, रजनी, आलो, शेफाली, आरती-पॉलो किसकी बहने थी? [2020All]
(A) मदन की
(B) खोखा की
(C) लेखक की
(D) सेन साहब की

Q. “मैं तो खोखा को इंजीनियर बनाने जा रहा हूँ’- यह कथन किसका है? [2021A1]
(A) सेन साहब का
(B) मिस्टर सिंह का
(C) गिरधर लाल का
(D) मुकर्जी साहब का

Q. ‘विष के दाँत’ शीर्षक पाठ की विधा है- [2019A11, 2021A1]
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) रेखाचित्र
(D) डायरी

Q. मदन के लिए क्या खाना मामूली बात थी? [2021AII]
(A) दुत्कार
(B) प्यार
(C) मार
(D) फटकार

Q. नलिन विलोचन शर्मा द्वारा लिखित कहानी निम्न में कौन है? [2021AII]
(A) मछली
(B) अक्षरों की कहानी
(C) विष के दाँत
(D) भारतीय लिपियों की कहानी

Q. सेन साहब की पाँचों लड़कियाँ कैसी थीं? [2022A1, 2023AII]
(A) उद्दंड
(B) नासमझ
(C) मूर्ख
(D) सुशील

Q. ‘वाकिफ’ शब्द का अर्थ क्या है? [2023AII]
(A) सभ्यता
(B) घटना
(C) परिचित
(D) क्रूर

Q. लेखक नलिन विलोचन शर्मा की माता का नाम क्या था? [2023AII]
(A) लीलावती शर्मा
(B) रत्नावती शर्मा
(C) कमलावती शर्मा
(D) प्रभावती शर्मा

Q. मदन किसका बेटा था? [2023AII]
(A) ड्राइवर का
(B) गिरधर का
(C) मुकर्जी साहब का
(D) पत्रकार महोदय का

Q. ‘विष के दाँत’ शीर्षक पाठ किस कहानी संग्रह से लिया गया है? [2023AI, 2024AI]
(A) मित्र-मिलन
(B) विष के दाँत तथा अन्य कहानियाँ
(C) कुहासा
(D) मौत का नगर

Q. सेन साहब की कितनी लड़कियाँ थीं? [2024AII]
(A) चार
(B) पाँच
(C) दो
(D) सात

Q. नलिन विलोचन शर्मा के अनुसार महल और झोपड़ी वालों की लड़ाई में अक्सर कौन जीतते हैं? [2025AI]
(A) महल वाले
(B) झोपड़ी वाले
(C) मासूम
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. ‘रश्क’ शब्द का अर्थ है ? [2025All]
(A) प्रेम
(B) ईर्ष्या
(C) संबंध
(D) आदर

Q. मदन पड़ोसियों के आवारागर्द छोकरों के साथ क्या कर रहा था ? [2025AII]
(A) पतंग उड़ा रहा था
(B) क्रिकेट खेल रहा था
(C) लट्टू नचा रहा था
(D) चोर-सिपाही खेल रहा था

vish ke dant Short Answer Question Bihar Board 2026

Q. विष के दाँत’ कहानी के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए। [2016A1]

Q. मदन और ड्राइवर के बीच के विवाद के द्वारा कहानीकार क्या बताना चाहता है? [2016AII]

Q. खोखा किन मामलों में अपवाद था? [2011A,2014A11,2019A1]

Q. मदन हक्का-बक्का क्यों रह गया? [2021A1]

Q. विष के दाँत कहानी का नायक कौन है? तर्क पूर्ण उत्तर दें। [2014AI,2017A1,2022AII]

Q. काशू और मदन के बीच झगड़े का कारण क्या था? इस प्रसंग के माध्यम से लेखक क्या दिखाना चाहता है? विष के दाँत शीर्षक पाठ के आधार पर उत्तर दें। [2017All,2021AII, 2023AI]

Q. सेन साहब की लड़कियों के नाम लिखें। [2025A1]

vish ke dant long Answer Question Bihar Board 2026

Q. ‘विष के दाँत’ कहानी का सारांश लिखें। [2012A]

Thanks for visiting Alok Official

Alok Official
I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.
https://alokofficial.com

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *