Shram vibhajan aur jati pratha- श्रम विभाजन और जाति प्रथा- Class 10

श्रम विभाजन का अर्थ है – किसी कार्य को छोटे-छोटे भागों में बाँट देना ताकि हर व्यक्ति विशेष कार्य में दक्षता प्राप्त कर सके। जाति प्रथा भारत की एक पारंपरिक सामाजिक व्यवस्था है, जिसमें व्यक्ति का कार्य और सामाजिक स्थान उसकी जन्मजात जाति से निर्धारित होता है।Shram vibhajan aur jati pratha भीमराव अंबेडकर के द्वारा लिखा गया है |

shram vibhajan aur jati pratha

🔹 श्रम विभाजन और जाति प्रथा का संबंध:

भारतीय समाज में प्राचीन काल में जाति के आधार पर श्रम विभाजन किया गया था। इससे हर जाति के लोगों को एक खास कार्य में लगाया गया, जिससे वह कार्य पीढ़ियों तक उनके परिवार द्वारा किया जाता रहा।

समस्या यह थी कि:

  • यह जन्म पर आधारित था, न कि योग्यता पर
  • इससे सामाजिक असमानता और छुआछूत को बढ़ावा मिला
  • लोगों की स्वतंत्रता और विकास बाधित हुआ

भीमराव अंबेडकर के बारे में

रचनाकारभीमराव अंबेडकर
जन्म14 April, 1891 (मध्य प्रदेश के दलित परिवार में)
मृत्युदिसंबर, 1956 (दिल्ली में)

Shram vibhajan aur jati pratha Objective Question Answer

Q. भारत में बेरोजगारी का एक प्रमुख व प्रत्यक्ष कारण क्या है? [2018AI]
(A) सती-प्रथा
(B) दहेज-प्रथा
(C) जाति प्रथा
(D) बाल-विवाह प्रथा
Ans- C

Q. आधुनिक सभ्य समाज श्रम विभाजन को आवश्यक क्यों मानता है? [2018AII]
(A) कार्य-कुशलता के लिए
(B) भाईचारे के लिए
(C) रूढ़िवादिता के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A

Q. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ पाठ बाबा साहेब के किस भाषण का संपादित अंश है? [2018AII]
(A) द कास्ट्स इन इंडिया : देयर मैकेनिज्म
(B) जेनेसिस एंड डेबलपमेंट
(C) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट
(D) हू आर शूद्राज
Ans- C

Q. भारत में बेरोजगारी का मुख्य कारण है- [2019AI]
(A) जाति प्रथा
(B) दहेज प्रथा
(C) अशिक्षा
(D) भ्रष्टाचार
Ans- A

Q. बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर का जन्म कब हुआ था? [2019AII,2020AI]
(A) 14 अप्रैल, 1891 ई० में
(B) 20 अप्रैल, 1892 ई० में
(C) 24 अप्रैल, 1893 ई० में
(D) 28 अप्रैल, 1894 ई० में
Ans- A

Q. ‘आदर्श समाज स्वतंत्रता, समानता, भ्रातृत्व पर आधारित होगा’ किसने कहा? [2020AII]
(A) मैक्समूलर
(B) भीमराव अंबेदकर
(C) बिरजू महाराज
(D) अज्ञेय
Ans- B

Q. भारत में जाति-प्रथा का मुख्य कारण क्या है? [2021AI]
(A) बेरोजगारी
(B) गरीबी
(C) उद्योग धंधों की कमी
(D) अमीरी
Ans- A

Q. ‘मानव मुक्ति के पुरोधा’ किसे कहा गया है? [2021AI]
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) यतीन्द्र मिश्र
(C) भीमराव अंबेदकर
(D) अमरकांत
Ans- C

Q. जाति-प्रथा स्वाभाविक विभाजन नहीं है क्यों? [2021AII]
(A) भेदभाव के कारण
(B) शोषण के कारण
(C) गरीबी के कारण
(D) रुचि पर आधारित नहीं होने के कारण
Ans- D

Q. ‘भारतीय संविधान’ का निर्माता किसे कहा जाता है? [2022A1]
(A) मैक्समूलर को
(B) महात्मा गाँधी को
(C) भीमराव अंबेदकर को
(D) बिरजू महाराज को
Ans- C

Q. बाबा साहेब अंबेदकर का जन्म किस राज्य में हुआ था? [2019A1,2021AII,2022AII]
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बंगाल
Ans- A

Q. “श्रम-विभाजन और जाति-प्रथा” के लेखक कौन हैं? [2020AI, 2023AI]
(A) भीमराव अंबेदकर
(B) रामविलास शर्मा
(C) गुणाकर मुले
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
Ans- A

Q. बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर का जन्म किस परिवार में हुआ था? [2025AI, 2023AI]
(A) ब्राह्मण परिवार में
(B) कायस्थ परिवार में
(C) क्षत्रिय परिवार में
(D) दलित परिवार में
Ans- D

Q. भीमराव अंबेदकर के चिंतन एवं रचनात्मकता के प्रेरक व्यक्ति कौन थे? [2023AII]
(A) बुद्ध
(B) कबीर
(C) ज्योतिबा फुले
(D) इनमें से सभी
Ans- D

Q. ‘हू आर शूद्राज’ किनकी रचना है? [2023AII]
(A) भीमराव अंबेदकर की
(B) अमरकांत की
(C) महात्मा गाँधी की
(D) यतीन्द्र मिश्र की
Ans- B

Q. भीमराव अंबेदकर किसके प्रोत्साहन पर उच्चतर शिक्षा के लिए न्यूयार्क गए? [2025AII, 2024AI]
(A) इन्दौर नरेश के प्रोत्साहन पर
(B) बड़ौदा नरेश के प्रोत्साहन पर
(C) मेवाड़ नरेश के प्रोत्साहन पर
(D) राजकोट नरेश के प्रोत्साहन पर
Ans- B

Q. ‘द अनटचेबल्स’ किनकी रचना है? [2024AI]
(A) महात्मा गाँधी की
(B) यतीन्द्र मिश्र की
(C) भीमराव अंबेदकर की
(D) रामविलास शर्मा की
Ans- C

Q. किसे ‘बाबा साहेब’ के नाम से पुकारा जाता है? [2024All]
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी को
(B) भीमराव अंबेदकर को
(C) अमरकांत को
(D) रामविलास शर्मा को
Ans- B

Q. ‘द कास्ट्स इन इंडिया देयर मैकेनिज्म’ किसकी रचना है ? [2025A1]
(A) महात्मा गाँधी की
(B) भीमराव अंबेदकर की
(C) अमरकांत की
(D) गुणाकर मुले की
Ans- B

Short Answer Question Bihar Board 2026

Q. जाति प्रथा भारत के बेरोजगारी का एक प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण कैसे बनी हुई है? [2011A,2017AII, 2022All]

Q. अंबेदकर के अनुसार जाति-प्रथा के पोषक उसके पक्ष में क्या तर्क देते हैं? [2014AI]

Q. भारतीय समाज में जाति श्रम विभाजन का स्वाभाविक रूप क्यों नहीं कही जा सकती ? [2014AII, 2016A1, 2023AII]

Q. लेखक ने पाठ में किन पहलुओं से जाति प्रथा को एक हानिकारक प्रथा के रूप में दिखाया है? [2015AII]

Q. सच्चे लोकतंत्र की स्थापना के लिए लेखक ने किन विशेषताओं को आवश्यक माना है? [2016AII]

Q. लेखक के अनुसार आदर्श समाज में किस प्रकार की गतिशीलता होनी चाहिए? [2018AII]

Q. भीमराव अंबेदकर किस विडम्बना की बात करते हैं? [2020AI]

Q. कुशल व्यक्ति या सक्षम श्रमिक समाज का निर्माण करने के लिए क्या आवश्यक है? [2021AI]

Q. लेखक भीमराव अंबेदकर आज के उद्योगों में गरीबी और उत्पीड़न से भी बड़ी समस्या किसे मानते हैं और क्यों [2023AI]

Q. डॉ० भीमराव अम्बेदकर के अनुसार किसी कार्य में दक्षता प्राप्त करने के लिए क्या अनिवार्य है? [2025AII]

Thanks for visiting Alok Official