Ray optics and optical instrument| ncert class 12 physics chapter 9| Bihar Board 2025 | Alok Official
नमस्ते🙏
जय हिंद
कैसे हो बच्चों ? जिंदगी में तूफानी सोच और लक्ष्य के साथ हमेशा मंजिल के लिए बढ़ते चलो क्योंकि कहते हैं यदि किसी चीज को सिद्दत से चाहो तो सारी दुनिया उससे मिलाने में लग जाती है । आप सब का पढ़ाई मस्त चल रहा होगा ? इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए alok official लेकर आ गया class 12 के Physics का एक और नया chapter का पूरा Postmortem report. Chapter का नाम है Ray optics and optical instruments. जिसको हिंदी में कहे तो किरण प्रकाशिकी और प्रकाशीय उपकरण । Let’s start……..

ray optics & optical instrument
सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा । जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा । अधिकांश प्रश्न-उत्तर परीक्षा में यही से आने वाला है , इसलिए आप सारा कंटेंट पढ़ के परीक्षा देने जाएं । सभी अध्याय का इससे आसान भाषा में और कहीं मुश्किल है ।
Table of Contents
Important Topics of Ray Optics and Optical Instrument
Mirror and nature of image formed
plane– virtual, erect and same size
concave– i) real, inverted and magnified diminished.
ii) Virtual, erect and magnified
Convex– virtual, erect and diminished
Reflection of light
Phenomenon of the change of path of light without change in medium is called Reflection of light.
Power of lens
Reciprocal of focal length expressed in metre is called Power of lens. SI unit of power of lens is dioptre.
ray optics and optical instrument Objective question answer
1) प्रकाश वर्ष किसका इकाई है ?
a) ऊर्जा का
b) विधुत धारा का
c) दूरी का
d) प्रकाश के तीव्रता का
उत्तर: c
2) निम्न में से किसका ध्रुवीकरण नहीं हो सकता है ?
a) ध्वनि तरंगें
b) x किरणें
c) रेडियो तरंगें
d) अनुप्रस्थ तरंगें
उत्तर: a
3) पानी के अंदर हवा का बुलबुला चमकता है क्यों ?
a) अपवर्तन के कारण
b) परावर्तन के कारण
c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: c
4) यदि प्रकाश की किरणें वायु से ग्लास में जाती है तो उसका गति-
a) बढ़ेगा
b) कम होगा
c) अपरिवर्तित रहेगा
d) बढ़ भी सकता है घट भी सकता है
उत्तर: b
5) मानव नेत्र का विभेदन क्षमता कितना होता है ( मिनट में) ?
a) 10
b) 1/60
c) 1/2
d) 1
उत्तर: d
6) प्रकाशीय तंतु किसपे आधारित होता है ?
a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
b) विवर्तन
c) अपवर्तन
d) प्रकीर्णन
उत्तर: a
7) निम्न में से कौन प्रकाश का गुण नहीं है ?
a) गति निश्चित होता है
b) निर्वात में गति कर सकता है
c) गति के लिए पदार्थ माध्यम का जरूरत होता है
d) इसमें परिवहन ऊर्जा होता है
उत्तर: c
8) किस रंग का प्रकाश ग्लास प्रिज्म से सबसे कम गति में गुजरता है ?
a) पीला
b) बैंगनी
c) लाल
d) हरा
उत्तर: b
9) समतल दर्पण का फोकस दूरी कितना होता है ? (2011A)
a) 10 cm
b) 25 m
c) 0 cm
d) अनंत
उत्तर: d
10) किसी वस्तु के कोनों के चारों ओर प्रकाश किरणों का झुकना क्या कहलाता है ?
a) विवर्तन
b) अपवर्तन
c) परावर्तन
d) व्यतिकरण
उत्तर: a
11) निकट दृष्टि दोष के उपचार में किस लेंस का उपयोग होता है ? (2020A)
a) उत्तल लेंस
b) समतल लेंस
c) अवतल लेंस
d) अवतल दर्पण
उत्तर: c
12) जब सूक्ष्मदर्शी की नली की लम्बाई बढ़ाई जाती है तो आवर्धन क्षमता में क्या परिवर्तन होता है ?
a)बढ़ता है
b) घटता है
c) अपरिवर्तित रहता है
d) शून्य हो जाता है
उत्तर: a
13) खगोलीय दूरदर्शी में अंतिम प्रतिबिंब कैसा होता है ?
a) काल्पनिक और सीधा
b) वास्तविक और सीधा
c) काल्पनिक और उल्टा
d) वास्तविक और उल्टा
उत्तर: c
14) निम्न में से कौन ब्रूस्टर नियम है ?
a) μ= sin ip
b) μ= tan ip
c) μ= cos ip
d) μ= tan² ip
उत्तर: b
15) निम्नलिखित में से कौन सा इंद्रधनुष के निर्माण का कारण है ? (2022A)
a scattering
b diffraction
c dispersion
d refraction
Ans- c
16) 4.0 डायमीटर शक्ति के लेंस की फोकल लंबाई है ? (2022A)
a 0.25m
b 0.25cm
c 0.35m
d 0.25cm
Ans a
17) रेटिना पर प्रतिबिम्ब बनता है (2022A)
a real and erect
b real and inverted
c virtual and erect
d virtual and inverted
Ans b
18) ऑप्टिकल पथ के बराबर है (2022A)
a refractive index x length of path
b refractive index/length of path
c length of path
d length of path/refractive index
Ans a
19) पारदर्शी माध्यम हीरे के लिए क्रांतिक कोण है (2022A)
a 48.75 degree
b 41.14 degree
c 37.31 degree
d 24.41 degree
Ans d
20) बर्फ के अपवर्तनांक का मान है (2022C)
a 1.76
b 1.71
c 1.47
d 1.31
Ans d
21) which of the following is called mean colour ? (2022C)
a) red
b) violet
c) blue
d) yellow
Ans -d
22) which of the following quantities does not change in refraction of light ? (2022C)
a) speed
b) wavelength
c) frequency
d) medium
Ans- c
23) the speed of light is maximum in (2022C,2020A)
a) air
b glass
c) water
d) vacuum
Ans- d
24) on increasing the length of the tube of compound microscope, magnifying power (2020A)
a) increases
b) decreases
c) does not change
d)becomes zero
Ans- b
25) critical angle for glass is (2022A)
a) 20 degree
b) 30 degree
c) 48 degree
d) 42 degree
Ans- d
26) The power of convex lens of focal length 20 cm in dioptre is (2020A)
a) 4
b) 5
c) 3
d) 2
Ans- b
27) The lens which is used to remove short sightedness is (2020A)
a) concave
b) convex
c) cylindrical
d) plano-convex
Ans- a
28) the refractive index of diamond is about (2020A)
a) 1
b) 1.5
c) 2.42
d) 4.14
Ans- c
29) cause of mirage is (2017C)
a) refraction and total internal reflection
b) diffraction
c) scattering
d) interference
Ans- a
30) blue colour of sky is due to (2017C)
a) scattering
b) interference
c) polarisation
d) diffraction
Ans- a
31) The image formed by objective lens of a compound microscope is
a) virtual and diminished
b) real and diminished
c) real and large
d) virtual and large
Ans- c
32) a convex lens is dipped in a liquid, whose refractive index is equal to refractive index of material of lens. Then its focal length will- (2018A)
a) becomes zero
b) becomes infinite
c) decrease
d) increase
Ans- b
ray optics and optical instrument Short answer question bihar board 2025
1) ब्रूस्टर नियम क्या है ? समीकरण सहित लिखें ।
उत्तर: जब अध्रुवित प्रकाश किसी पारदर्शी माध्यम के पृष्ठ पर परावर्तित होता है तो यह ध्रुवित प्रकाश संपूर्ण रूप से समतल ध्रुवित हो जाता है । ब्रूस्टर ने इसी से अपना कथन दिया कि परावर्तित प्रकाश में ध्रुवित प्रकाश की मात्रा आपतन कोण पर निर्भर करती है ।
अर्थात् इसके लिए समीकरण निम्न है-
μ= tanθ
2) व्यतिकरण और विवर्तन में अंतर दर्शाए ।
उत्तर:
व्यतिकरण
• यह दो संबद्ध स्रोतों से चलने वाले दो पृथक्कृत तरंगाग्रो के बीच होता है ।
• इसमें सभी दीप्त फ्रिंज समान तीव्रता का होता है ।
• इसमें फ्रिंज समान चौड़ाई का होता है ।
विवर्तन
• यह एक ही तरंगाग्र के विभिन्न बिंदुओं से चलनेवाली द्वितीयक तरंगिकाओं के बीच होता है ।
• इसमें सभी दीप्त फ्रिंज विभिन्न तीव्रता का होता है ।
• इसमें फ्रिंज कभी भी समान चौड़ाई का नहीं होता है ।
3) वर्णांधता ( color blindness) क्या हैं, इसका उपचार का क्या विधि है ?
उत्तर: यह मुख्य रूप से वंशानुगत है जिसमें आँख का कोण सेल हरा और लाल रंग में अंतर नहीं कर पाता है ।
यह तीन प्रकार का होता है –
i) टूयाट्रोनोपिया: यह हरा रंग के लिए होता है ।
ii) प्रटोनोपिया: यह लाल रंग के लिए होता है ।
iii) टरमोनोपिया: यह नीला रंग के लिए होता है ।
वर्णांधता के उपचार के लिए इसहारा चार्ट का उपयोग किया जाता है ।
Long Answer Question of ray optics and optical instrument
1) कांच के प्रिज्म से होकर प्रकाश का अपवर्तन दर्शाने के लिए किरण आरेख बनाएं। प्रिज्म के पदार्थ के अपवर्तनांक के निर्धारण के लिए सूत्र प्राप्त करें । (2010A)
Keywords:
🔎inter physics bihar board 2025
🔎 ray optics and optical instrument bihar board 2025
🔎 physics model question answer bihar board 2025
🔎model paper bihar board 2025
🔎 इंटर भौतिकी बिहार बोर्ड 2025
🔎 vvi question answer bihar board 2025
🔎 inter physics in hindi bihar board 2025
Chapter No. | Chapter Name | View Post |
1 | Electric Charges and Fields | Click Here |
2 | Electrostatic Potential and Capacitance | Click Here |
3 | Current Electricity | Click Here |
4 | Moving Charges and Magnetism | Click Here |
5 | Magnetism and Matter | Click Here |
6 | Electromagnetic Induction | Click Here |
7 | Alternating Current | Click Here |
8 | Electromagnetic Waves | Click Here |
9 | Ray Optics and Optical Instruments | Click Here |
10 | Wave Optics | Click Here |
11 | Dual Nature of Radiation and Matter | Click Here |
12 | Atoms | Click Here |
13 | Nuclei | Click Here |
14 | Semiconductor Electronics : Materials, Devices and Simple Circuits | Click Here |
15 | Communication Systems | Click Here |
📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note- Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार
Thanks For Visiting Alok Official
Hey there! Someone in my Facebook group shared this website with us
so I came to check it out. I’m definitely enjoying the information. I’m bookmarking and will be tweeting
this to my followers! Excellent blog and terrific design and style.