Physics Objective Question Answer NMMS Exam: यदि आप राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2026 का तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है, इसे अंत तक पढ़ें। ये हमारी गारंटी है कि अगर आप हमसे पढ़ते हैं तो परीक्षा निकालना आपको बहुत आसान हो जाएगा।
![]()
Physics Objective Question Answer NMMS Exam 2026
1. कोई कार्य नहीं किया जाता है, जब कोई वस्तु बल की दिशा में कोण बनाती है :
(1) 0°
(2) 90°
(3) 180°
(4) 90° से 180° के बीच
उत्तर: 1
2. डेसीबल है एक :
(1) वाद्ययंत्र
(2) वाद्य-स्वर
(3) ध्वनि-मापन की इकाई
(4) शोर का तरंगदैर्ध्य
उत्तर: 3
3. स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए स्रोता तथा अवरोध के बीच न्यूनतम दूरी होनी चाहिए :
(1) 12.5 m
(2) 17.2 m
(3) 18.2 m
(4) 21.2 m
उत्तर: 2
4. कुत्ते सुन सकते हैं :
(1) 25 kHz तक की ध्वनि
(2) 25 kHz से ऊपर की ध्वनि
(3) 35 kHz के ऊपर की ध्वनि
(4) शून्य Hz के नीचे की ध्वनि
उत्तर: 2
5. मनुष्य की श्रव्यता-सीमा है :
(1) 0 Hz से 20 Hz
(2) 20 Hz से 20 kHz
(3) 20 kHz से 20000 kHz
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: 2
6. ह्वेल तथा हाथी ध्वनियाँ उत्पन्न करते हैं :
(1) अवश्रव्य
(2) पराश्रव्य
(3) श्रव्य
(4) इनमें से सभी
उत्तर: 1
7. धातओं में विद्युत धारा कण का प्रवाह है :
(1) इलेक्ट्रॉन
(2) प्रोटॉन
(3) न्यूट्रॉन
(4) इनमें कोई नहीं
उत्तर: 1
8. निम्नलिखित पदार्थों में कौन चालक है ?
(1) अभ्रक
(2) काँच
(3) ताँबा
(4) चीनी मिट्टी
उत्तर: 3
9. निकट दृष्टि वाले मनुष्य के चश्मे में होता है :
(1) उत्तल लेंस
(2) अवतल लेंस
(3) बेलनाकार लेंस
(4) समतल लेंस
उत्तर: 2
10. चुम्बक में ध्रुव होते हैं :
(1) एक
(2) दो
(3) तीन
(4) चार
उत्तर: 2
Read this post Also: Civics Question Answer NMMS Exam 2026
11. दो चुम्बकों के सजातीय ध्रुवों में हमेशा होता है :
(1) प्रतिकर्षण
(2) आकर्षण
(3) दोनों
(4) इनमें कोई नहीं
उत्तर: 1
12. दो चुम्बकों के विजातीय ध्रुवों में हमेशा होता है :
(1) आकर्षण
(2) प्रतिकर्षण
(3) दोनों
(4) इनमें कोई नहीं
उत्तर: 1
13. त्वरण का मात्रक है :
(1) m * s ^ – 1
(2) m * s ^ – 2
(3) ms
(4) m * s ^ – 3
उत्तर: 2
14. कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत है :
(1) शुष्क सेल
(2) संचायक सेल
(3) सौर सेल
(4) डायनेमो
उत्तर:
15. डायनेमो में किस ऊर्जा का परिवर्तन विद्युत ऊर्जा में होता है ?
(1) ऊष्मा
(2) रासायनिक
(3) यांत्रिक
(4) प्रकाश
उत्तर: 3
16. निम्नलिखित में कौन विद्युत् के चुम्बकीय प्रभाव के सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(1) विद्युत तापन
(2) विद्युत बल्ब
(3) विद्युत लेपन
(4) विद्युत घंटी
उत्तर: 4
17. चुम्बक में आकर्षण शक्ति कहाँ महत्तम होती है ?
(1) दोनों ध्रुवों पर
(2) मध्य में
(3) सिर्फ उत्तरी ध्रुव पर
(4) सिर्फ दक्षिणी ध्रुव पर
उत्तर: 1
18. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धान्त की खोज की :
(1) माइकेल फैराडे ने
(2) डेनियल ने
(3) वोल्टा ने
(4) लेक्लांसे ने
उत्तर: 1
19. काँच में प्रकाश के किस रंग का वेग सबसे अधिक होता है ?
(1) लाल
(2) बैंगनी
(3) हरा
(4) पीला
उत्तर:
20. बल का व्यंजक है :
(1) F = ma
(2) F = m / a
(3) F = a / m
(4) इनमें कोई नहीं
उत्तर: 1
Thanks For Visiting Bihar Jobs & Education





Leave a Reply