NMMS Physics Objective Question Answer : बिहार एनएमएमएस का तैयारी करने के लिए इस article को अंत तक पढ़ें. alokofficial.com आपके पढाई में हर समय साथ है। जो भी प्रश्न इसमें है आप सभी प्रश्न को याद करें।
![]()
NMMS Physics Objective Question Answer
Q. किसी चुम्बक को धागे से बाँधकर लटकाये जाने पर वह हमेशा टिकता है :
(1) पूरब-पश्चिम दिशा में
(2) उत्तर-दक्षिण दिशा में
(3) उत्तर-पूरब दिशा में
(4) पूरब-दक्षिण दिशा में
उत्तर- 2
Q. स्थायी चुम्बक बनाए जाते हैं :
(1) लोहा
(2) कोबाल्ट
(3) इस्पात
(4) एल्युमिनियम
उत्तर- 3
Q. विद्युत घंटी का चुम्बक बना होता है :
(1) नरम लोहा का
(2) इस्पात का
(3) ताँबा का
(4) पीतल का
उत्तर- 1
Q. तरंगदैर्ध्य का SI मात्रक क्या है ?
(1) मीटर (m)
(2) हर्ज (Hz)
(3) किलोमीटर (km)
(4) मिलिमीटर (mm)
उत्तर- 1
Q. आवृत्ति का SI मात्रक क्या है ?
(1) मीटर (m)
(2) हटर्ज (Hz)
(3) µ (म्यू)
(4) डेसीबल
उत्तर- 2
Q. यदि किसी वस्तु के वेग को दुगुना कर दिया जाय, तो उसकी गतिज ऊर्जा होगी :
(1) दुगुनी
(2) समान
(3) चौगुनी
(4) चौथाई
उत्तर- 3
Q. जूल मात्रक है :
(1) कार्य और शक्ति का
(2) शक्ति और ऊर्जा का
(3) कार्य और ऊर्जा का
(4) बल का
उत्तर- 3
Q. प्रतिध्वनि का कारण है :
(1) ध्वनि का परावर्तन
(2) ध्वनि का अपवर्तन
(3) ध्वनि का अवशोषण
(4) ध्वनि की चाल
उत्तर- 1
Read This Post Also: Physics Objective Question Answer NMMS Exam
Q. जल का घनत्व अधिकतम होता है :
(1) 4°C पर
(2) – 4°C पर
(3) 0°C. पर
(4) -273°C पर
उत्तर- 1
Q. वर्षा की बूँदें निम्नलिखित में से किसके कारण गोल होती हैं ?
(1) वायुदाब
(2) गुरुत्व
(3) पृष्ठतनाव
(4) श्यानता
उत्तर- 3
Q. बल्ब का फिलामेंट किस धातु का बना होता है?
(1) टंग्स्टन
(2) आयरन
(3) माइक्रोन
(4) कार्बन
उत्तर- 1
Q. स्वस्थ मनुष्य के शरीर का तापमान होता है:
(1) 98.4°C
(2) 39°C
(3) 37°C
(4) 37°F
उत्तर- 3
Q. चन्द्रमा पर गुरुत्वीय त्वरण पृथ्वी के गुरुत्वीय त्वरण का कितना गुना होता है ?
(1) 6 गुना
(2) 1/6 गुना
(3) 10 गुना
(4) 1/10 गुना
उत्तर- 2
Q. पृथ्वीतल से पलायन-वेग का मान है :
(1) 7.92 km/s
(2) 2.38 km/s
(3) 11.2 km/s
(4) 11.2 m/s
उत्तर- 3
Q. विद्युत्-हीटर का एलीमेण्ट (Element) निम्न-लिखित में से किस धातु का बना होता है ?
(1) ताँबा
(2) नाइक्रोम
(3) ऐलुमिनियम
(4) इनमें कोई नहीं
उत्तर- 2
Q. वाट मात्रक है :
(1) कार्य का
(2) शक्ति का
(3) बल का
(4) ऊर्जा का
उत्तर- 2
Q. हमारे सौर-मंडल में कितने ग्रह हैं ?
(1) 5
(2) 7
(3) 9
(4) 8
उत्तर- 4
Q. एक वस्तु द्रव में तैरेगा अगर उत्प्लावन बल होगा :
(1) शून्य
(2) उसके भार से ज्यादा
(3) भार से कम
(4) भार के बराबर
उत्तर- 2
Q. “प्रत्येक क्रिया के बराबर एवं विपरीत प्रतिक्रिया होती है” का आविष्कार किसके द्वारा किया गया था ?
(1) इडिसन
(2) पास्कल
(3) न्यूटन
(4) आइनेसटिन
उत्तर- 3
Q. विद्युत बल्ब के अंदर :
(1) निर्वात रहता है
(2) हवा भरी होती है
(3) निष्क्रिय गैसें भरी रहती हैं
(4) हाइड्रोजन गैस भरी रहती है
उत्तर- 3
Thanks For Visiting alokofficial.com





binance Register
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.