क्या आपने कभी सोचा है कि “Nakhoon kyon badhte hai ?” यह सवाल जितना सरल लगता है, उतनी ही गहराई से प्रसिद्ध लेखक हज़ारी प्रसाद द्विवेदी ने इसके माध्यम से समाज की बुनियादी समस्याओं पर चोट की है। कक्षा 10 हिंदी के इस पाठ में लेखक ने व्यंग्यात्मक शैली में बताया है कि कैसे हमारे समाज में बेकार की परंपराएँ, दिखावे और सोच नाखूनों की तरह लगातार बढ़ते रहते हैं। यह ब्लॉग पोस्ट इसी रोचक निबंध पर आधारित है, जो न सिर्फ आपको हँसाएगा बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देगा – क्या हमारे विचार भी नाखूनों जैसे ही तो नहीं हो गए?
Table of Contents
Nakhoon kyon badhte hai Summary
यह निबंध एक व्यंग्यात्मक शैली में लिखा गया है, जिसमें लेखक ने मनुष्य की जड़बुद्धि, दिखावे और अनावश्यक बातों पर तीखा और रोचक प्रहार किया है। “नाखून क्यों बढ़ते हैं” यह प्रश्न प्रतीक के रूप में प्रयोग किया गया है – ऐसी चीजों के लिए जो मानव जीवन में उपयोगी नहीं हैं लेकिन फिर भी बढ़ती रहती हैं।
लेखक कहते हैं कि जिस तरह नाखून शरीर का अनुपयोगी भाग होते हुए भी बढ़ते रहते हैं, वैसे ही समाज में बेकार की परंपराएँ, विचार, अंधविश्वास और दिखावा भी लगातार बढ़ते रहते हैं। लोग उन चीजों को महत्व देते हैं जिनका कोई वास्तविक मूल्य नहीं होता।
लेखक इस बात पर कटाक्ष करते हैं कि कैसे व्यक्ति व्यर्थ की बातों में उलझा रहता है, और जो ज़रूरी और सार्थक है, उसे नज़रअंदाज़ करता है। लेख व्यंग्य के माध्यम से हमें सोचने पर मजबूर करता है कि हम जीवन में क्या सच में महत्वपूर्ण चीजों को समझ रहे हैं या नहीं।
इस पाठ से यह सीख मिलती है कि हमे अपने जीवन और समाज में बढ़ती हुई अनावश्यक, पुरानी और बेकार परंपराओं को पहचानकर, उन्हें हटाना चाहिए। हमें नाखून की तरह उन्हें काटते रहना चाहिए, ताकि जीवन स्वस्थ, सच्चा और सार्थक बना रहे।
Nakhoon kyon badhte hai Objective Question Answer
Q. लेखक के अनुसार मनुष्य के नाखून किसके जीवंत प्रतीक है? [2018A1]
(A) मनुष्यता के
(B) सभ्यता के
(C) पाशवी वृत्ति के
(D) सौन्दर्य के
Q. ललित निबंध है [2025A1, 2019A1]
(A) मछली
(B) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(C) बहादुर
(D) नौबतखाने में इबादत
Q. हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित पाठ है- [2019AII]
(A) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(B) बहादुर
(C) आबिन्यों
(D) मछली
Q. नाखून प्रतीक है- [2019AII]
(A) पाशवी वृत्ति का
(B) मानवता का
(C) प्रेम का
(D) पौरुष का
Q. दधीचि की हड्डी से क्या बना था? [2020AI]
(A) इन्द्र का बज्र
(B) धनुष
(C) त्रिशुल
(D) तलवार
Q. किसने कहा था कि ‘सब पुराने अच्छे नहीं होते, सब नए खराब ही नहीं होते ? [2019AI, 2020AI]
(A) मैक्समूलर
(C) स्वामी विवेकानन्द
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) कालिदास
Q. द्विवेदीजी से किसने पूछा था नाखून क्यों बढ़ते हैं? [2020AII]
(A) लड़के ने
(B) लड़की ने
(C) पत्नी ने
(D) नौकर
Q. पुराने का मोह सब समय वांछनीय ही नहीं होता यह पक्ति किस शीर्षक पाठ की है? [2021AI]
(A) नाखून क्यों बढ़ते है
(B) बहादुर
(C) मछली
(D) नागरीलिपि
Q. किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे? [2021AI]
(A) अंगदेश के
(B) गांधार के
(C) कैकय देश के
(D) गौड़ देश के
Q. ‘अनामदास का पोथा’ उपन्यास किस लेखक की कृति है? [2021AII]
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) यतीन्द्र मिश्र
(C) अमरकांत
(D) महात्मा गाँधी
Q. हजारी प्रसाद द्विवेदी ने ‘निर्लज्ज अपराधी’ किसे कहा है? [2021ΑII]
(A) डकैत को
(B) चोर को
(C) हत्यारे को
(D) नाखून को
Q. नाखूनों का बढ़ना किसका परिणाम है? [2022A1]
(A) इच्छा का
(B) मनुष्य की अंध सहजात वृत्ति का
(C) सफलता का
(D) असफलता का
Q. ‘आलोक पर्व’ शीर्षक निबंध संग्रह किसकी रचना है? [2022AII]
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) यतीन्द्र मिश्र
(C) महात्मा गाँधी
(D) अशोक वाजपेयी
Q. ‘आदमी के नाखून क्यों बढ़ते हैं?’ यह प्रश्न लेखक से किसने किया? [2022AII]
(A) बड़ी लड़की ने
(B) छोटी लड़की ने
(C) मंझली लड़की ने
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. सहजात वृत्तियाँ किसे कहते हैं? [2018AII, 2022AII]
(A) अस्त्रों के संचय को
(B) अनजान स्मृतियों को
(C) ‘स्व’ के बंधन को
(D) उपर्युक्त सभी
Q. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म किस वर्ष हुआ? [2018A1,2023A1]
(A) 1907 ई०
(B) 1906 ई०
(C) 1905 ई०
(D) 1904 ई०
Q. लेखक हजारी प्रसाद द्विवेदी ने दयनीय जीव किसे कहा है? [2023A1]
(A) अल्पज्ञ पिता को
(B) अल्पज्ञ माँ को
(C) अल्पज्ञ भाई को
(D) अल्पज्ञ बहन को
Q. नाखूनों का बढ़ना मनुष्य की किस वृत्ति का परिणाम है? [2023AI]
(A) मानवीय वृत्ति का
(B) पाशविक वृत्ति का
(C) उदार वृत्ति का
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘कामसूत्र’ के रचयिता का नाम क्या है? [2023All]
(A) वाणभट्ट
(B) वात्स्यायन
(C) कुंतक
(D) आर्यभट्ट
Q. ‘सिक्थक’ का अर्थ क्या होता है? [2023All, 2024A1]
(A) रंग
(B) टीका
(C) मोम
(D) आलता
Q. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी को उनकी किस रचना पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ था? [2024All]
(A) कुटज
(B) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(C) आलोक पर्व
(D) अशोक के फूल
Q. ‘प्राणिशास्त्रियों का ऐसा अनुमान है कि मनुष्य का अनावश्यक अंग उसी प्रकार झड़ जाएगा, जिस प्रकार उसकी पूँछ झड़ गई है।’- किस पाठ की पंक्ति है? [2025AI]
(A) भारत से हम क्या सीखें
(B) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(C) परम्परा का मूल्यांकन
(D) नागरी लिपि
Q. कालिदास ने क्या कहा था? ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ शीर्षक पाठ के आधार पर उत्तर दीजिए | [2025A11]
(A) सब पुराने अच्छे नहीं होते
(B) सब नए खराब ही नहीं होते
(C) (A) और (B) दोनों
(D) सब पुराने और नए सिर्फ अच्छे होते हैं
Nakhoon kyon badhte hai Short Question Answer Bihar Board 2026
Q. लेखक द्वारा नाखूनों को अस्त्र के रूप में देखना कहाँ तक तर्क संगत है? [2013A,2016All]
Q. लेखक क्यों पूछता है कि मनुष्य किस ओर बढ़ रहा है, पशुता की ओर या मनुष्यता की ओर ? [2025AI,2017AI]
Q. लेखक के अनुसार सफलता और चरितार्थ क्या है? [2018AII]
Q. नाखून बढ़ने का प्रश्न लेखक के सामने कैसे उपस्थित हुआ? [2025AII, 2019AII]
Q. नख बढ़ाना और उन्हें काटना कैसे मनुष्य की सहजात वृत्तियाँ हैं? ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ शीर्षक पाठ के अनुसार लिखें। [2023AII]
Q. बढ़ते नाखूनों द्वारा प्रकृति मनुष्य को क्या याद दिलाती है? ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ शीर्षक पाठ के अनुसार लिखें।[2024AI]
Q. मनुष्य बार-बार नाखून क्यों काटता है? [2015AII,2020A1,2020AII,2024All]
Nakhoon kyon badhte hai Long Answer Question
Q. लेखक हजारी प्रसाद द्विवेदी ने किस प्रसंग में कहा है कि बंदरिया मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती? लेखक का अभिप्राय स्पष्ट करें। [2022AII]
Thanks For Visiting Alok Official