बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट प्रवेश 2025 आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल 2025 को बिहार शिक्षा विभाग, पटना द्वारा शुरू हुई और कक्षा 11 आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 03 मई 2025 है। Class 11 Admission 2025-27 start हो गया है, अंतिम तिथि आने से पहले फॉर्म जरूर भर लें।

जिस स्कूल से आप मैट्रिक की परीक्षा पास किये हैं ,अगर उसी स्कूल में कक्षा 11 में नामकरण करवाते हैं तो आपको नामकरण शुल्क नहीं लगेगा |
Table of Contents
Inter Admission in Session 2025-27
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सत्र 2025-27 के लिए कक्षा 11 में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 24 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 3 मई 2025 तक चलेंगे। प्रवेश बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सभी स्कूल/कॉलेजों के लिए लागू है।
Eligibility for inter admission 2025-27
उम्मीदवार जिन्होंने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी डिवीजन के साथ मैट्रिक कक्षा उत्तीर्ण की है, चाहे वह बिहार बोर्ड, सीबीएसई या आईसीएसई हो, कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने के लिए पात्र हैं। CBSE (सीबीएसई) और ICSE (आईसीएसई) बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा का परिणाम अभी जारी नहीं हुआ है, जैसे ही रिजल्ट जारी होता है वो सब अपना एडमिशन करवा सकते हैं। फ़िलहाल एडमिशन बिहार बोर्ड वालों के लिए चालू है क्योंकि इसका रिजल्ट पहले ही आ गया है।
Document Required for admission in class 11
बिहार बोर्ड 11वीं कक्षा सत्र (2025-27) में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू है | आवेदन में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज👇
- मैट्रिक एडमिट कार्ड
- ऑनलाइन मार्कशीट
- आधार कार्ड
- फोटो (Passport Size)
- मोबाइल नं. (चालू रहे)
- Email Id
Note:- न्यूनतम 10 अधिकतम 20 विद्यालय च्वाइस करना होगा |
Application fee for class 11 admission 2025-27
General | 350 Rs. |
Obc | 350 Rs. |
EBC | 350 Rs. |
Sc | 350 Rs. |
St | 350 Rs. |
PH | 350 Rs. |
Note- For both male and female application fee is same 350 Rupees.
Mode of Payment- Pay fee through debit card/credit card/net banking/Bank Challan only.
How to Apply for class 11 admission 2025
आवेदन पत्र भरने से पहले ये जरूरी हैं कि आप notification और prospectus अच्छी तरह पढ़ें, जिससे कि form भरने में आपसे किसी तरह की गलती न हो | Notification और prospectus दोनों नीचे महत्वपूर्ण लिंक में दिया हुआ है वहां से डाउनलोड करके आप जरूर पढ़ें।
Note:
- एक मोबाइल नम्बर एवं एक ईमेल आई०डी० का इस्तेमाल मात्र एक आवेदन भरने के लिए ही किया जाएगा।
- मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अत: फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो | (इसका मतलब यह है कि आपके नंबर पर रिचार्ज होना चाहिए जिससे की ओटीपी आ सके )
- एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज में बीस विकल्प चुन सकते हैं |
- आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें की जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपकी चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी |
- नामांकन हेतु विभिन्न विद्यालयों का विकल्प सावधानीपूर्वक चुने, क्योंकि OFSS के माध्यम से फार्म भरते समय एक बार विकल्प चुनने के पश्चात् वही सारे विकल्प (Option) अंतिम विकल्प माने जायेंगे तथा नामांकन प्रक्रिया के दौरान उन्हें बदला नहीं जा सकेगा।
- Merit List आपको ईमेल ,SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जायेगी |
Step 1: Form हमेशा official website से भरें | Direct Form पर जाने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here
Step 2: Fill Common Application Form- fill the detail given below
- विद्यालय परीक्षा बोर्ड का नाम
- किस साल परीक्षा उत्तीर्ण की है
- Date of Birth, Roll Code and Roll No.
- आवेदक का नाम, पिता का नाम, माता का नाम
- बोर्ड परीक्षा में प्राप्तांक
- विद्यालय का नाम , विद्यालय का पता
- District
- आपने किस साल उस विद्यालय में नामांकन लिया था
- आपने किस साल उस विद्यालय को छोड़ा था
- लिंग, मातृभाषा , नागरिकता
Address
- state/ut
- district
- block/municipalty
- House No., Street/Village, Post Office, Police Station Name
- pin code, mobile no, email, aadhar no.
अन्य सभी विवरण भरें और फिर 20 तक कॉलेज का चयन करें फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
FAQ
Q. OFSS का full form क्या होता है ?
Ans- Online Facilitation System for Students
Q. ऑनलाईन नामांकन के लिए आवेदन कौन कर सकता है ?
Ans- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (ICSE) और किसी भी अन्य राज्य के बोर्ड के विद्यार्थी नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने इन संस्थानों से 10वीं अथवा समकक्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
Official Website | Click Here |
Download Prospectus | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Thanks For Visiting Alok Official