Rise of Nationalism in Europe History class10 Bihar Board

Class 10 History | Rise of Nationalism in Europe | Bihar Board 2025 | Alok Official

नमस्ते
जय हिंद
Class 10 के History का  प्रथम अध्याय Rise of Nationalism in Europe है । सबसे पहले 7 महादेश है जिसमें एशिया, यूरोप, अफ्रिका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, अंटार्कटिका और ऑस्ट्रेलिया । राष्ट्रवाद का अर्थ होता है देश के विकास और समाजिक सदभाव के साथ रहने का विचार, आसान शब्दों में कहे तो देश प्रेम या देशभक्ति । अर्थात् इस अध्याय में एक महादेश यूरोप में कैसे राष्ट्रवाद विकसित हुआ, उसका अध्ययन करेंगें  ।

rise of nationalism in europe

सबसे  पहले  जिस  अध्याय   के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह  इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को  बेहतर  तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा ।

Important Topics of Rise of Nationalism in Europe

1) फ्रांसीसी क्रांति ( french revolution)

* 1774 में लुई XVI France 🇫🇷 के गद्दी पर बैठा ।

* राज्य का खजाना खाली हो चुका था

* महंगाई काफी बढ़ गया था

* समाज में काफी असमानता था

* कुछ वर्ग को जन्म से विशेष अधिकार मिलता था

* महिला और किसान का स्थिति सबसे खराब था

14 जुलाई 1789 को बास्तील में भीड़ जेल से 7 क्रांतिकारी को बाहर निकाल लेता है ।

* अब नेपोलियन बोनापार्ट फ्रांस का नया शासक बनता है ।

Objective question answer of Rise of Nationalism in Europe

1) बोल्शेविक क्रांति कब हुआ  ? 

a) नवम्बर 1917

b) अक्टूबर 1917

c)  फरवरी 1917

d) अप्रैल 1917

उत्तर- a

2) निम्न में से किसने रक्त और लोहे की नीति अपनाया  ? 

a) मेजिनी

b) महात्मा गॉंधी

c) बिस्मार्क

d) हिटलर

उत्तर- c

3) गैरीबॉल्डी पेशे से क्या था  ? 

a) किसान

b) नाविक

c) शासक

d) सिपाही

उत्तर- b

4) ब्रेस्टलिटोवस्क की संधि किस देश के बीच हुआ  ? 

a) रूस और फ्रांस

b) रूस और जापान

c) रूस और इंग्लेंड

d) रूस और जर्मनी

उत्तर- d

5) इंग्लेंड में समाजवाद का जनक किसे कहा जाता है  ? 

a) कार्ल मार्क्स

b) रॉबर्ट ओवन

c) सेंट साइमन

d) नरेंद्र मोदी

उत्तर- b

6) विस्मार्क पेशे से क्या था  ? 

a) कूटनीतिज्ञ

b) नाविक

c) कवि

d) नाटककार

उत्तर – a

7) कौन देश इटली और जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध था  ? 

a) रूस

b) प्रशा

c) आस्ट्रिया

d) इंग्लेंड

उत्तर- c

Long Answer Question of Rise of Nationalism in Europe 

1) इटली का एकीकरण को विस्तार में बताये ? 

या

इटली के एकीकरण में मेजिनी का क्या भूमिका रहा  ? 

उत्तर- मेजिनी  साहित्यकार, गणतंत्र विचारों वाला और एक कुशल सेनापति था । वह राष्ट्रवादी संगठन कार्बोनरी दल का सदस्य था । 1830 ई. का फ्रांसीसी क्रांति का प्रभाव इटली में भी था इसका फायदा उठाकर मेजिनी ने इटली में एकीकृत गणराज्य बनाने का प्रयास किया  । इटली के एकीकरण में एक बाधा था आस्ट्रिया, आस्ट्रिया का चांसलर मेटरनिख के दबाव के कारण मेजिनी को इटली से भागना पड़ा  ।

1848 ई. का फ्रांसीसी क्रांति पूरे यूरोप में चल रहा था इसी में आस्ट्रिया के चांसलर मेटरनिख को भी आस्ट्रिया से भागना पड़ा  । फिर मेजिनी इटली वापस आया  । लेकिन आस्ट्रिया ने दुबारा आंदोलन को कुचल दिया  । इस तरह मेजिनी हार गया और पुनः इटली से बाहर चला गया  ।

2) 1848 की फ्रांसीसी क्रांति पर चर्चा करें ।

उत्तर– लुई फ्लिप नामक एक शासक था  जो उदारवादी के साथ साथ महत्वाकांक्षा वाला भी था  । अपने विरोधी को खुश करने के लिए उसने स्वर्णिम मध्यम वर्गीय नीति लागू करते हुए 1840 ई. में गीजो को प्रधानमंत्री बनाया । गीजो व्यक्तित्व में कट्टर प्रतिक्रियावादी था  । वह समाज में सब तरह के बदलाव के विरुद्ध था । लुई फिलिप पूँजीवाद को समर्थन करता था । इस तरह उसके पास कोई सुधार करने लायक काम नहीं था  । वह विदेश नीति में भी असफल रहा । इसी दौरान देश में बेरोजगारी, भूखमरी और महंगाई चरम सीमा पर पहुँच गया । इन्ही सब कारणों से 1848 ई. का फ्रांसीसी क्रांति हुआ  ।

3) 1929 के आर्थिक संकट का क्या कारण था  ?

उत्तर– प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान यूरोप को छोड़कर बाजार आधारित अर्थव्यवस्था का विस्तार काफी हुआ , उसका मुनाफा भी बढ़ता गया  । एक तरफ अमीर और अमीर होता गया वही एक वर्ग गरीबी में चला गया । नये तकनीक के विकसित हो जाने से कृषि क्षेत्र में उत्पादन काफी बढ़ गया  । उत्पाद बहुत ज्यादा था और मांग बहुत कम इस वजह से वह बहुत सस्ता हो गया । कम दाम पर उचित कमाई के लिए और अधिक उत्पाद बेचना पड़ता था  और उत्पादन भी ज्यादा करना होता था  । यूरोप अमेरिका से प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान काफी ऋण ले चुका था । अमेरिका द्वारा ऋण का वापस मांग आर्थिक संकट को और बढ़ा दिया  ।

4) जर्मनी के एकीकरण पर प्रकाश डालें  ?

5) वियना समेलन क्या है ? 

6) नेपोलियन बोनापार्ट प्रशासनिक व्यवस्था में क्या परिवर्तन किया ? 

7) मेटरनिख का यूरोपीय इतिहास में क्या योगदान रहा  ?

8) अक्टूबर क्रांति का वर्णन करें  ।

9) इटली और जर्मनी के एकीकरण में आस्ट्रिया का क्या योगदान था ? 

10) इटली के एकीकरण में गैरीबॉल्डी के योगदान को समझाए  ।

11) इटली के एकीकरण में काबूर के योगदान को समझाए  ।

12) जुलाई 1830 की क्रांति का वर्णन करें  ।

IMG 20220714 213755 808

Keywords:

🔎history matric bihar board in hindi 2025

🔎Nationalism, French Revolution, Nepolean, Mazzini, unification of Italy and Germany, Vienna Congress

🔎 matric history bihar board 2025

🔎bihar board 2025 vvi question answer

🔎 bihar board model question answer in Hindi 2025

Chapter No.Chapter NameView Post
1The Rise of Nationalism in Europe Click Here
2The Nationalist Movement in Indo-ChinaClick Here
3Nationalism in IndiaClick Here
4The Making of a Global WorldClick Here
5The Age of IndustrializationClick Here
6Work, Life & LeisureClick Here

📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note– Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार

Thanks for Visiting Alok Official

Leave a Comment