Class 10 biology| life process| Bihar Board 2025 | Alok Official
Life Process का हिंदी में अर्थ है: “जीवन प्रक्रियाएँ” होता है | Life Process उन सभी जैविक क्रियाओं को दर्शाता है, जो किसी जीवित प्राणी के जीवित रहने के लिए आवश्यक होती हैं।

Life Process: Biology Class 10 Chapter-1
जीवों के शरीर में होने वाली वह क्रियाएँ जिनसे वे जीवित रहते हैं, जैसे:
- पोषण (Nutrition) – भोजन प्राप्त करना और उपयोग करना
- श्वसन (Respiration) – ऊर्जा प्राप्त करने के लिए भोजन को तोड़ना
- परिवहन (Transportation) – शरीर के अंदर आवश्यक पदार्थों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना
- बहिर्गमन (Excretion) – शरीर की बेकार चीजों को बाहर निकालना
- प्रजनन (Reproduction) – अपनी संतानों को जन्म देना
- उत्तरदायित्व (Responsiveness) – बाहरी वातावरण के प्रति प्रतिक्रिया देना
- वृद्धि और विकास (Growth and Development) – शरीर का बढ़ना और परिपक्व होना
Table of Contents
जैव प्रक्रम(life process)
सजीव की वह सारी प्रक्रिया जिससे वह जीवित रहता है अर्थात् जीवनयापन करता है जैव प्रक्रम कहा जाता है । जैसे- पोषण, श्वसन, प्रकाश संश्लेषण, संवहन इत्यादि ।
पोषण (Nutrition)
वह प्रक्रिया जिसमें सजीव पोषक तत्व ग्रहण करके जैव प्रक्रम के लिए उसका उपयोग करता है, पोषण कहा जाता है ।
पोषण का प्रकार
a) स्वपोषी पोषण/स्वपोषण
पोषण की वह प्रक्रिया जिसमें सजीव अपना भोजन स्वयं तैयार करता है, स्वपोषी पोषण कहलाता है ।
b) परपोषी पोषण/परपोषण
पोषण की वह प्रक्रिया जिसमें सजीव पोषण के लिए किसी अन्य पर निर्भर रहता है, परपोषी पोषण कहलाता है ।
प्रकाश संश्लेषण (photosynthesis)
क्लोरोफिल के उपस्थिति में पत्ते, जल, कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करके ग्लूकोज का निर्माण करता है, इसे प्रकाश संश्लेषण अभिक्रिया कहा जाता है ।
श्वसन (Respiration)
वह प्रक्रिया जिसके द्वारा सजीव में उरजा का उत्पादन होता है, श्वसन कहा जाता है ।
कोशिकीय श्वसन
* कोशिकीय श्वसन का प्रकार
a) वायवीय श्वसन-आक्सीजन की उपस्थिति में होने वाले श्वसन को वायवीय श्वसन कहा जाता है ।
b) अवायवीय श्वसन-आक्सीजन की अनुपस्थिति में होने वाले श्वसन को वायवीय श्वसन कहा जाता है ।
संवहन उतक
a) जाईलम- यह मिट्टी से जड़ के माध्यम से खनिज लवण पत्ती तक पहुँचाता है ।
b) फ्लोएम- यह निर्मित भोजन को पेड़ के अन्य भाग तक पहुँचाता है ।
Objective Question Answer of life process 2026
Q. स्वपोषी पोषण के लिए क्या आवश्यक है ? {2019}
a) सूर्य का प्रकाश
b) पर्णहरित
C) कार्बन डाइऑक्साइड
d) इनमें से सभी
उत्तर-d
Q. मानव हृदय में कितना कोष्टक होता है ? {2019}
a) 3
b) 5
C) 2
d) 4
उत्तर- d
Q. पत्तियों में गैसों का आदान-प्रदान कहाँ होता है ? {2018}
a) रंध्र
b) शिरा
C) मध्यशिरा
d) इनमें से सभी
उत्तर-a
Q. कवक में किस प्रकार का पोषण होता है ? {2014,2019}
a) स्वपोषी
b) परजीवी
C) मृतजीवी
d) परपोषी
उत्तर-c
Q. क्लोरोफिल वर्णक का रंग कैसा होता है ? {2015}
a) हरा
b) सफेद
C) नीला
d) लाल
उत्तर- a
Q. खुला परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है ? {2015}
a) मनुष्य
b) हाथी
C) ऊँट
d) कॉकरोच
उत्तर-d
Q. मैग्नेशियम किसमें पाया जाता है ? {2013,2016}
a) लाल रक्त कण में
b) क्लोरोफिल में
C) श्वेत रक्त कण में
d) वर्णी लवक में
उत्तर- b
Q. प्रकाश संश्लेषण में आक्सीजन बाहर निकलता है ? {2013}
a) कार्बन डाइऑक्साइड से
b) ग्लूकोज से
C) जल से
d) प्रकाश से
उत्तर- a
Q. भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है ? {2014,2016}
a) संयोजन
b) विस्थापन
C) अपचयन
d) उपचयन
उत्तर- d
Q. निम्न में से कौन उभयलिंगी है ? {2014,2016}
a) मछली
b) केंचुआ
C) बकरी
d) शेर
उत्तर- b
Q. डेंगू उत्पन्न करने वाला मच्छर किस प्रकार के जल में रहता है ? {2011}
a) गंदा
b) नमकीन
C) साफ
d) मृदु
उत्तर- C
Q. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है- [2013A]
(A) जल से
(B) CO₂ से
(C) ग्लूकोज से
(D) डिक्टियोजोम से
Q. ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है। [2015All]
(A) चीनी की कमी से
(B) आयोडीन की कमी से
(C) रक्त की कमी से
(D) मोटापा से
Q. कूटपाद किसमें पाया जाता है? [2016A1]
(A) पैरामिशियम
(B) यूगलिना
(C) अमीबा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. मंड परीक्षण के लिए हरी पत्ती पर आयोडीन डालने से पहले पत्ती अल्कोहल में उबाला जाता है- [2018AII]
(A) मंड को घोलने के लिए
(B) क्लोरोफिल को घोलने के लिए
(C) पत्ती को मुलायम करने के लिए
(D) इनमें से सभी के लिए
Q. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है- [2018A11]
(A) 5x पर
(B) 10 x पर
(C) 25 x पर
(D) 45 x पर
Q. ग्लूकोज के एक अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु होते हैं? [2019A1]
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 12
Q. दाँतों को साफ करने के लिए दंत-मंजन प्रायः होता है [2019AII]
(A) क्षारीय
(B) अम्लीय
(C) लवणयुक्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. सभी हरे पौधे होते हैं- [2019S
(A) स्वपोषी
(B) मृतपोषी
(C) परजीवी
(D) इनमें से सभी
Q. निम्नलिखित में से कौन एक उभयलिंगी जंतु है? [2014AII, 2019AII, 2020A1]
(A) केंचुआ
(B) मछली
(C) शेर
(D) बकरी
Q. अमीबा अपना भोजन कैसे पकड़ता है? [2019S,2020AI]
(A) स्पर्शक द्वारा
(B) जीभ द्वारा
(C) कूटपाद द्वारा
(D) मुँह द्वारा
Q. आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है? [2019S,2020A1]
(A) घेघा
(B) मधुमेह
(C) स्कर्वी
(D) एड्स
Q. किसकी उपस्थिति के कारण पौधे का रंग हरा होता है? [2020All]
(A) क्लोरोफिल
(B) लिउकोप्लास्ट
(C) फाइटोक्रोम
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. हाइड्रा में क्या पाया जाता है? [2020AII]
(A) मस्तिष्क
(B) तंत्रिका
(C) मुख
(D) स्पर्शक
Q. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र निम्नलिखित में कौन है? [2020AII]
(A) C2H5OH
(B) C6H6O6
(C) C6H12O6
(D) C6H6
Q. अमीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है? [2020AII]
(A) शाकाहारी
(B) अंतर्ग्रहण
(C) सर्वाहारी
(D) स्वपोषी
Q. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है। [2020All]
(A) कवकों में
(B) जंतुओं में
(C) हरे पौधों में
D) परजीवियों में
Q. दाँत की सबसे ऊपरी परत है- [2021A1]
(A) डेंटाइन
(B) इनामेल
(C) अस्थि
(D) क्राउन
Q. मानव आहार नाल का सबसे लम्बा भाग है- [2021AI]
(A) आमाशय
(B) छोटी आँत
(C) ग्रासनली
(D) बड़ी आँत
Q. मैग्नेशियम पाया जाता है। [2013A,2021A1]
(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णी लवक में
(D) श्वेत रक्त कण में
Q. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है- [2015AI, 2016All,2019All, 2021A1]
(A) पर्णहरित
(C) कार्बन डायक्साइड
(B) सूर्य का प्रकाश
(D) इनमें से सभी
Short Answer Question of life process 2026
Q. पाचक इंजाइम का क्या कार्य है ? {2019}
Q. धमनी और शिरा में अंतर क्या है ? (2019)
Q. स्वप्रागण और परपरागण में अंतर बताये । {2019}
उत्तर-
स्वप्रागण:
* यह एक ही फूल में होता है ।
* यह केवल वायु के स्पर्श से होता है ।
* संतति जनक पौधा से मिलता जुलता दिखता है ।
परपरागण:
* यह एक पौधा के फूल से दूसरे पौधा के फूल में होता है ।
* यह वायु, कीट, चमगादड़ और जल के द्वारा होता है ।
* संतति जनक पौधा से बहुत अलग दिखता है ।
4) स्वयंपोषी पोषण और विषमपोषी पोषण में क्या अंतर है ? {2019}
5) पादप में भोजन स्थानांतरण कैसे होता है ? {2019}
6) उत्सर्जन क्या है ? मानव में इसके दो प्रमुख अंगों का नाम लिखें । {2016}
7) वाष्प उत्सर्जन क्रिया का पौधों के लिए क्या महत्व है ? {2015}
8) वाष्प उत्सर्जन को परिभाषित करें । {2014}
9) पौधों में गैसों का आदान-प्रदान कैसे होता है ? {2016}
10) आमाशय में पाचक रस की क्या भूमिका है ? {2016}
11) पित्त क्या है ? मनुष्य के पाचन में इसका क्या महत्व है ? {2016}
12) परिसंचरण तंत्र से आप क्या समझते हैं ? {2017}
13) विषमपोषी पोषण से आप क्या समझते हैं ? {2017}
14) सजीव का चार मुख्य लक्षण क्या है ? {2017}
Long Answer Question of life process 2025
1) मानव पाचन तंत्र का नामांकित चित्र बनाये ? और पाचन क्रिया को समझाये । (2019)
2) मानव श्वसन तंत्र का नामांकित चित्र बनाये ? और श्वसन क्रिया को समझाये । {2019}
3) पादप में जल और खनिज लवण का वहन कैसे होता है ? {2019}
Keywords:
🔎 matric biology bihar board
🔎bihar board science class 10th
🔎 biology class 10th bihar board
🔎 model question answer bihar board
🔎vvi question answer 2025 bihar board
🔎bihar board mcq, subjective 2025
🔎science question class 10th bihar board
Thanks For Visiting Alok Official