UG Admission 2025-29 BNMU
Admission University

UG Admission 2025-29 BNMU Madhepura : ज़रूरी दस्तावेज़, फ़ीस और आवेदन प्रक्रिया

B.A./B.Sc./B.Com. Admission| UG Admission 2025-29 BNMU | BNMU Madhepura | Alok Official

Bhupendra Narayan Mandal University में Graduation सत्र 2025-29 के लिए आवेदन 28 April 2025 से start है | प्रत्येक वर्ष हज़ारों स्टूडेंट Bhupendra Narayan Mandal University से graduation का कोर्स करते हैं | बीते कुछ वर्ष में BNMU सत्र पुरा करने में काफी वक्त लेता था वहीं अब university ने ये सब सुधार करते हुए समय पर परिणाम और कोर्स complete करवाना स्टार्ट कर दिया है | बीएनएमयू में सुपौल, सहरसा और मधेपुरा के छात्र खास करके एडमिशन लेते हैं। दूसरे भाषा में कहें तो विश्वविद्यालय का निर्माण विशेष रूप से कोशी क्षेत्र के बच्चों के लिए किया गया है।

UG Admission 2025-29 BNMU
UG Admission 2025-29 BNMU

bnmu admission 2025 29 कब से होगा

UG Admission 2025-29 BNMU 28 April से शुरू है जो 18 June तक चलेगा। यदि आप यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन में एडमिशन लेना चाहते हैं तो बिना देरी के एडमिशन करवाएं | आप अंतिम तिथि के भरोसे ना रहें, समय सीमा से पहले आवेदन कर लें, क्योंकि अंतिम समय में तकनीकी असुविधा का भी सामना करना पड़ रहा है।

BNMU में किस graduation कोर्स में नामकरण करवा सकते है ?

बीएनएमयू में ऑनलाइन आवेदन निमन ऑनर्स विषय के लिए आप कर सकते हैं:-

Degree NameHons. Subject
B.A.HOME SCIENCE, ECONOMICS, URDU, A.I.H & CULTURE, ANTHROPOLOGY, ARABIC, BANGALA, ENGLISH, GEOGRAPHY, HINDI, HISTORY, L.S.W, MAITHILI, MATHEMATICS, MUSIC, PERSIAN, PHILOSOPHY, POL.SC, PSYCHOLOGY, R.ECONOMICS, SANSKRIT, SOCIOLOGY, STATISTICS
B.Sc.BOTANY, CHEMISTRY, MATHEMATICS, PHYSICS, ZOOLOGY, GEOLOGY, STATISTICS
B.Com.ACCOUNTING AND FINANCE
B.C.A.Bachelor of Computer Application
B.B.A.Bachelor of Business Administration
B.T.S.P.Biological Techniques & Specimen Preparation
Bio-TechBiotechnology

BNMU Graduation Apply करने में क्या सब डॉक्यूमेंट लगेगा ?

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में B.A./B.Sc./B.Com. में एडमिशन के लिए निम्न डॉक्यूमेंट लगेगा:-

  • Aadhar Card
  • Class 10th Marksheet
  • Class 12th Marksheet
  • Photo
  • Signature

UG में आवेदन करने के लिए कितनी फीस लगेगी ?

भूपेन्द्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी में एक ऑनर्स सब्जेक्ट के लिए कुल 150 रुपये लगेंगे। जो आप डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कटवा सकते हैं।

How to apply for UG in BNMU Madhepura

Directly go to official website

फॉर्म हमेशा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही भरें। बीएनएमयू के आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

Online Application में कुल 6 सेक्शन है। सभी को बारिकि से भरें जिसे कुछ भी गलती नहीं हो।

  • Personal Information
  • Address Information
  • Document Upload
  • Weightage Details
  • Education Details
  • Subject & College Selection

Step 1: Personal Information

In Personal information section fill these details-

  • Candidate’s Name
  • Mother’s Name
  • Father’s Name
  • Gender 
  • Category
  • Enter Your Caste Name 
  • Religion 
  • Date of Birth
  • Domicile
UG Admission 2025-29 BNMU
  • Candidate’s Mobile No.
  • Mother/Father Mobile No.
  • Identification Type
  • Identification No.
  • Rural/Urban
  • Marital Status
  • Income Group
  • 12th Roll No.
  • 10th Roll No.
  • 10th Marksheet Sr.No.
  • 10th Passing Year

जैसे ही आप सब डिटेल भर के सबमिट करेंगे आपके सामने स्क्रीन पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। इसे आप सहज के रखें, इसका उपयोग आपको भविष्य में मिलेगा। Same User Id और पासवर्ड आपका मोबाइल नंबर. पर भी चला जाता है |

Step 2: Address Information & Bank Details(पते की जानकारी एवं बैंक विवरण)

  • बैंक खाता के धारक का नाम
  • खाता नंबर
  • बैंक का नाम
  • खाता धारक के साथ आपका सबंध
  • IFSC कोड
  • बैंक शाखा नाम
UG Admission 2025-29 BNMU
  • पता
  • State
  • District
  • Pin Code

Step 3: Document Upload (दस्तावेज़ अपलोड)

File SizeFormat
Photoसाईज 100 KB से अधिक नहीं होना चाहिए.jpg, .jpeg, .bmp, and .png
Signatureसाईज 100 KB से अधिक नहीं होना चाहिए.jpg, .jpeg, .bmp, and .png
12 वीं का अंकपत्र अपलोडMaximum Size 1MBPDF
SC/ST/BC/EBC प्रमाण पत्र अपलोडसाईज 200 KB से अधिक नहीं होना चाहिए.jpg, .jpeg, .bmp, and .png

नोट: यदि आपके पास 12th की Marks Sheet उपलब्ध नहीं है तो आप Provisional Mark Sheet Upload कर सकते हैं, और Mark Sheet Certificate No. कॉलम में APPLIED लिख कर आवेदन कर सकते हैं |
नोट: यदि आपके पास SC/ST/BC/EBC OR Income OR PH Certificate उपलब्ध नहीं है तो आप Certificate No. कॉलम में APPLIED लिख कर आवेदन कर सकते हैं |

Step 4: Weightage Details (Optional) वेटेज विवरण (वैकल्पिक)

यह अनुभाग उन अभ्यर्थियों के लिए है जिनके परिवार का कोई सदस्य रक्षा सेवा में है या जिन अभ्यर्थियों ने NCC/NSS/Scouting की है या उनके पास कोई खेल प्रमाणपत्र है।

Note- इस Weightage का प्रमाण पत्र with Undertaking, Application form hard copy के साथ कॉलेज को देना होगा| यदि कॉलेज द्वारा Check करते समय Weightage का Document गलत पाया गया तो उस Candidate को Black List या उसका Admission Cancel किया जा सकता है और उस पर पुलिस कार्यवाही भी की जा सकती है |

Step 5:  Education Details (शिक्षा का विवरण)

Education detail में आप निम्न जानकारी अपने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की मार्कशीट को देख कर भरें:-

  • Class 10 Board Name
  • Class 10 Board Exam में अधिकतम अंक
  • Class 10th में आपके मार्क्स
  • Class 12 Stream (science, arts, commerce)
  • class 12 passing year
  • Class 12 Board Name
  • Class 12 Board Exam में अधिकतम अंक
  • Class 12th में आपके मार्क्स
  • Subjectwise Total mark और प्राप्त अंक भरें

Step 6: Subject and College Selection

Degree, Hons. Subject चुने और college preference भरें |

अंतिम step पेमेंट करने के बाद, एक पेमेंट की रसीद और दूसरा आवेदन का रसीद अपने पास रखें।

Read this post also:-

यदि आप बीएनएमयू में एडमिशन लेना चाहते हैं तो बीएनएमयू के बारे में जानें- BNMU, Madhepura

FAQ

Q. BNMU mein graduation session 2025-29 mein admission kab se hoga ?
Ans-
28 April 2025 se

Q. Graduation admission ka last date kab hai bnmu mein ?
Ans-
18 June 2025

Q. Graduation ke liye online apply ka fee kitna hai ?
Ans-
sirf 150 rupya

Q. BNMU ka full form kya hota hai ?
Ans-
Bhupendra Narayan Mandal University

Apply NowClick Here
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here

Thanks For Visiting alokofficial.com

Alok Official
I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.
https://alokofficial.com

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *