Lifelines of National Economy Geography class10 chapter 7

Lifelines of National Economy | Geography class10 | Bihar Board class10 | Alok official

किसी राष्ट्र की अर्थव्यवस्था की जीवनरेखा परिवहन और संचार प्रणालियाँ हैं जो माल, लोगों और सूचना के आवागमन को सक्षम बनाती हैं । ये प्रणालियाँ व्यापार, विकास और राष्ट्रीय एकीकरण के लिए आवश्यक हैं।

Lifelines of National Economy

परिवहन, संचार और व्यापार एक दूसरे के पूरक हैं और वे राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा हैं।

परिवहन (Transport)

परिवहन के तीन मुख्य साधन हैं। भूमि, जल और वायु.

स्थल परिवहन तीन प्रकार का होता है।

  1. Roadways
  2. Railways
  3. Pipelines

भारत में सड़कों को उनकी क्षमता के अनुसार 6 श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।

स्वर्णिम चतुर्भुज सुपर हाईवे (Golden Quadrilateral super highway)

  • परियोजनाओं का क्रियान्वयन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है।
  • सुपर हाईवे का मुख्य उद्देश्य भारत के मेगा शहरों के बीच समय और दूरी को कम करना है।

राष्ट्रीय हाइवे (National Highway)

  • इसका निर्माण एवं रखरखाव केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) द्वारा किया जाता है।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग देश के सुदूर भागों को जोड़ता है।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एक जो दिल्ली से अमृतसर तक है इसको शेरशाह सूरी मार्ग के नाम से भी जाना जाता है।

राज्य राजमार्ग (State highway)

  • राज्य की राजधानी को विभिन्न जिला मुख्यालयों से जोड़ता है।
  • इसका निर्माण एवं रखरखाव राज्य लोक निर्माण विभाग (SPWD) द्वारा किया जाएगा।

जल परिवहन (Waterways) तीन प्रकार का होता है।

  • Inland
  • Overseas

Airways are of two types

  • घरेलू हवाई मार्ग (Domestic Airways)
  • अंतर्राष्ट्रीय एयरवेज़ (International Airways)

Major Sea Ports

कुछ प्रमुख समुद्री बंदरगाह हैं-

  • Kandla, Gujarat
  • Jawaharlal Nehru, Mumbai
  • Marmagao, Goa
  • New Mangalore, Karnataka
  • Kochchi, Kerala
  • Tuticorin, Tamilnadu
  • Chennai
  • Vishakhapatnam
  • Paradwip
  • Haldia, Kolkata

Communication

Postal Network, Television, Radio, Press, Films हाल के समय में संचार का स्रोत हैं।

Objective Question Answer of Lifelines of National Economy

Q. बिहार की पहली रेल लाइन निम्न में से कौन थी? [2011A]
(A) मार्टिन लाइट रेलवे
(B) ईस्ट इंडिया रेलवे
(C) भारतीय रेल
(D) बिहार रेल सेवा
Ans- B

Q. पक्की सड़कों की लम्बाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन राज्य है? [2012A]
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
Ans-B

Q. भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया था? [2018AI]
(A) 1986
(B) 1988
(C) 1989
(D) 1985
Ans-A

Q. परिवहन के साधनों में सबसे सस्ता परिवहन का साधन है [2018C]
(A) सड़क
(B) जल
(C) रेल
(D) वायु
Ans-B

Q. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह है-[2019AII]
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) कोलकात
(D) कांडला
Ans-A

Q. इनमें से कौन-सा सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है? [2019AII]
(A) राजमार्ग संख्या-2
(C) राजमार्ग संख्या-5
(B) राजमार्ग संख्या-3
(D) राजमार्ग संख्या-7
Ans-D

Q. स्वर्णिम चतुर्भुज सम्बन्धित है- [2020AI]
(A) रेलवे से
(B) सड़क मार्ग से
(C) जल मार्ग से
(D) वायु मार्ग से
Ans-B

Q. मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है- [2020AII]
(A) धनबाद में
(B) दिल्ली में
(C) रायपुर में
(D) गुवाहाटी में
Ans-B

Q. पूर्व मध्य रेल का मुख्यालय कहाँ स्थित है? [2021AI]
(A) कोलकाता
(B) नई दिल्ली
(C) हाजीपुर
(D) मुम्बई
Ans-C

Q. एशिया का पहला निर्यात संवर्द्धन क्षेत्र कहाँ स्थापित किया गया? [2021AI]
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) नेपाल
Ans-A

Q. भारतीय डाक विभाग की स्थापना कब हुई थी? (2021A)
(A) 1834
(B) 1854
(C) 1890
(D) 1920
Ans-B

Q. ‘डेक्कन ऑडेसी’ रेलगाड़ी किस राज्य में चलती है? [2021AI]
(A) राजस्थान
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु
Ans-C

Q. भारत का सबसे बड़ा रेलवे क्षेत्र कौन है? [2021AI]
(A) पूर्व रेलवे क्षेत्र
(B) पश्चिम रेलवे क्षेत्र
(C) दक्षिण रेलवे क्षेत्र
(D) उत्तर रेलवे क्षेत्र
Ans-D

Q. राष्ट्रीय जलमार्ग-1 है- [2022AI]
(A) सदिया से धुबरी तक
(B) इलाहाबाद से हल्दिया तक
(C) कोल्लम से कोट्ट्टापुरम तक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-B

Q. विश्व का प्राचीनतम परिवहन साधन क्या है? [2022AI]
(A) जल परिवहन
(B) रेल परिवहन
(C) हवाई परिवहन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-A

Q. मोरमुगाओ बंदरगाह कहाँ है? [2022AI]
(A) कर्नाटक
(B) गोवा
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश
Ans-B

Q. कांडला विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ है? [2022AI]
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) पश्चिम बंगाल
(D) गुजरात
Ans-D

Q. एशिया में सबसे पुराना रेलवे वर्कशॉप कौन है? [2022AI]
(A) चित्तरंजन लोकोमोटिव
(B) नागपुर रेलवे वर्कशाप
(C) जमालपुर रेलवे वर्कशाप
(D) अमृतसर रेलवे वर्कशाप
Ans-C

Q. निम्न में से कौन राज्य रेल मार्ग से नहीं जुड़ा है? [2022AII]
(A) असम
(B) नागालैण्ड
(C) मणिपुर
(D) मेघालय
Ans-D

Q. वायु परिवहन का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था? [2022AI & All]
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1953
(D) 1964
Ans-C

Short Answer Question of Lifelines of National Economy

Q. सड़क परिवहन के कोई चार गुण बताइए। [2018C]

Ans- सड़क परिवहन के चार प्रमुख गुण कुछ इस प्रकार है:-

I) सड़क परिवहन द्वारा उपभोक्ता के घर तक आसानी से पहुँचा जा सकता है ।
II) छोटी दूरी तय करने के लिए यह सबसे बेहतर मार्ग है ।
III) यह रेल मार्ग, जल मार्ग और वायु मार्ग के लिए सहायक मार्ग का काम करता है ।
IV) शीघ्र नष्ट होने वाले सामग्री को पहुँचाने के लिए सबसे उत्तम मार्ग है ।

Q. भारत में सड़कों के प्रादेशिक वितरण का वर्णन प्रस्तुत करें। [2013A, 2018All]

Q. वायु परिवहन की प्रमुख विशेषताओं को लिखें। [2014A1,2020AII]

Q. स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग क्या है? [2023A1]

Q. भारत के चार प्रमुख राष्ट्रीय जलमार्गों के नाम बताइए। [2024AI]
या,
भारत के प्रमुख राष्ट्रीय जलमार्गो की व्याख्या कीजिए [2025A1]

Q. सीमावर्ती सड़कों का क्या महत्व है? [2024AI]

Long Answer Question of Lifelines of National Economy

Q. भारत में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के सड़कों का विस्तृत विवरण दें। [2011S, 2014AII]

Q. भारत के लिए जलमार्ग का क्या महत्त्व है? [2014A11, 2019A11]

Q. भारतीय रेल परिवहन की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए। [2012A, 2015A11, 2019AII]

Q. भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में परिवहन और संचार साधनों का क्या महत्त्व है? [2020AI, 2023A11, 2025All]

Thanks For Visiting Alok Official

1 thought on “Lifelines of National Economy Geography class10 chapter 7”

Leave a Comment